चंडीगढ़/पटियाला. पंजाब में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से गेहूं की फसल को हुए नुकसान की स्थिति में किसानों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद की शर्तों में ढील देने का ऐलान किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह मंडियों में आने वाले सारे गेहूं को खरीद लेगी. जारी आदेशों के अनुसार खराब गुणवत्ता होने के स्थिति में 5.31 रुपए से 31.87 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी. पंजाब सरकार ने केंद्र से कोई कटौती नहीं करने का अनुरोध किया था. पंजाब में 14.57 लाख हेक्टेयर खड़ी फसल प्रभावित हुई है.
अब भारत सरकार ने कहा है कि गेहूं के 10 फीसदी तक खराब गुणवत्ता वाले अनाज को लेकर एम.एस.पी. में कोई कटौती नहीं की जाएगी. 10 से 80 प्रतिशत खराब अनाज पर 5.31 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में 35 से 80 फीसदी गेहूं खराब हुआ है.
इसी तरह अनाज के 6 प्रतिशत तक नुकसान होने पर कोई कटौती नहीं की जाएगी, लेकिन अगर अनाज 6 से 8 प्रतिशत तक सिकुड़ा या टूटा हुआ है, तो 5.31 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी. 8 से 10 प्रतिशत अनाज पर 10.62 रुपए, 15 से 16 प्रतिशत पर 26.66 रुपए और 16 से 18 प्रतिशत अनाज के टूटने या सिकुड़ने पर 31.87 प्रतिशत कटौती होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में 15 से 18 फीसदी गेहूं के दाने को नुकसान पहुंचा है.