Minister Ravindra Choubey statement on Biranpur violence: मंत्री रविंद्र चौबे ने रायपुर में बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा पर BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश के माहौल को दूषित करने का प्रयास कर रही है. दो बच्चों के बीच की घटना थी, जिसे इतना वीभत्स स्वरूप दे दिया गया. इस गंदी राजनीति की मैं निंदा करता हूं.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि (Minister Ravindra Choubey statement on Biranpur violence) बिरनपुर घटना मामले में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक की है. पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि दुर्ग कमिश्नर मामले की प्रशासकीय जांच करेंगे. 7 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं चौबे ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद मृत युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Bemetara Violence
Bemetara Violence

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus