Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन खत्म हो गया है। पायलट के समर्थकों ने मिठाई खिलाकर अनशन तुड़वाया।

अनशन खत्म होने के बाद कांग्रेस के नाता पायलट ने कहा कि मैंने सिर्फ करप्शन पर कार्रवाई के उद्देश्य के लिए अनशन रखा था। अगर संगठन की बात होती तो मैं संगठन से बात करता। उन्होंने आगे कहा कि करप्शन के खिलाफ अगर हम जीरो टॉलरेंट की पॉलिसी फॉलो कर रहे हैं तो कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि करप्शन के खालफ वह संघर्ष करते रहेंगे।

बता दें कि सचिन पायलट भाजपा की सीएम वसुंधरा राजे के शासन के दौरान हुए घोटालों की जांच को लेकर सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे।

उन्होने कहा कि सीएम को दो बार मेरे द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। 4 साल में कार्रवाई की उम्मीद थी, लेकिन नहीं हुई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें