Rajasthan News: जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल पर मार्च में ट्रेनों में बिना और अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए जाने पर 26 हजार से अधिक यात्रियों से रेलवे ने 1.10 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया है.

इसके साथ ही मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का टिकट चेकिंग मद का राजस्व लक्ष्य प्राप्त ही नहीं बल्कि पार भी किया है. इस मद में मंडल को 8.53 करोड़ रुपए राजस्व का लक्ष्य मिला था, जिसके मुकाबले उसने निर्धारित अवधि में 8.83 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है, जो निर्धारित लक्ष्य से 4 फीसदी अधिक है.

टिकट चेकिंग स्टाफ ने बिना और अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए जाने पर 26833 यात्रियों से 1 करोड़ 10 लाख 74 हजार 228 रुपए का राजस्व अर्जित किया है. इसमें गंदगी फैलाने,बिना बुक अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा करने और ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर धूम्रपान करने वाले यात्री भी शामिल हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें