स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप का फीवर इन दिनों पूरी दुनिया में छाया हुआ है, फुटबॉल के इस महासंग्राम का इंतजार पूरी दुनिया के स्पोर्ट्स प्रेमियों को रहता है, और अब वो इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच आज से शुरू जो होने जा रहा है।

फीफा वर्ल्ड कप 2018
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की मेजबानी रूस कर रहा है, और इसके लिए पूरी तैयारी भी हो चुकी है, और आज से घमासान भी शुरू हो जाएंगे। 21वें फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 14 जून मतलब आज से हो रही है, और ये टूर्नामेंट पूरे एक महीने 15 जुलाई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में टोटल 32 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कुल 64 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल घमासान 15 जुलाई को होगा।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 32 टीमों में से 31 टीम क्वालीफाइंग के जरिए इस महासंग्राम तक पहुंची हैं, तो वहीं एक टीम रूस को मेजबान होने की वजह से टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश दिया गया है।

आज से शुरू है घमासान
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का महासंग्राम आज से शुरू हो रहा है, आज का पहला मुकाबला मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। इस मैच का मजा आप भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से उठा सकते हैं। रूस और सऊदी अरब के बीच ये मैच मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में होगा।