कोटा/बारां. बारां शहर निवासी एक व्यवसायी द्वारा कोटा स्थित ससुराल में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पति-पत्नी में झगड़े के बाद पत्नी एक महीने पहले मायके आ गई थी. जिसके बाद पति ससुराल पहुंचा और जहर खा लिया.
जानकारी के अनुसार बारां के दीनदयाल पार्क निवासी कमल कुमार बंसल (48) का पत्नी से झगड़ा चल रहा था. इस कारण पत्नी एक माह कोटा स्थित पीहर आ गई थी. कमल की बेटी जयपुर में पढ़ती है, वह उससे मिलने जयपुर गई हुई थी. रविवार को कमल ससुराल आया. वहां ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद उसने दोपहर में जहर खा लिया. उसकी तबीयत बिगड़ गई, ससुराल पक्ष के लोग ही उसे अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया. उपचार के दौरान उसने शाम को दम तोड़ दिया. रामपुरा कोतवाली पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में मर्ग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.
पहले भी कई बार लड़े
कमल अग्रवाल का बारां में सिगरेट का कारोबार था. पत्नी से पूर्व में भी कई बार लड़ाई हो चुकी है. गत वर्ष भी पत्नी उसे छोडकऱ कोटा आ गई थी, लेकिन समझाइश के बाद दोनों साथ रहने लगे थे. मामला महिला थाने भी पहुंचा था. ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि कमल छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता था तथा पत्नी से मारपीट करता था. इसी कारण एक महीने पहले वह बारां से कोटा आ गई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: CM नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री रहे मौजूद
- महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए 4 रंग के QR कोड जारी, स्कैन करने के बाद मिनटों में पाए सारी जानकारी, नीला होटल और हरा क्यूआर कोड इमरजेंसी में आएगा काम
- आर्मी भर्ती रैलीः चरित्र प्रमाण पत्र बनाने अभ्यर्थी तीन दिनों से लगा रहे एसडीएम कार्यालय का चक्कर, 7 को सागर में भर्ती शुरू
- अमेरिका ने जॉर्ज सोरोस काे दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, एलन मस्क ने फैसले पर उठाए सवाल, कहा- वे सभ्यता के ताने-बाने को कर रहे…
- ‘मुरारी द किचन’ में लगी आग, सिलेंडर फटने से बगल की दुकान भी हुई खाक, आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू…