हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के करही में क्लिनिक में घुसकर कटर से डाॅक्टर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 12 फरवरी को आपसी रंजिश के चलते डाॅक्टर दिलीप पाटीदार पर इलाज कराने के बहाने पहुंचे आरोपियों ने हमला किया था। जिससे उको 25 टांके आए थे। घायल डाॅक्टर को इन्दौर रेफर किया गया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मुख्य आरोपी विवेक जादौन को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन ये तीनों फरार हो गए थे।

राजधानी के एक बड़े रेस्टारेंट के खाने में मिला केंचुआ: ग्राहक ने VIDEO बनाकर की शिकायत, खाद्य विभाग ने रद्द किया लाइसेंस

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि करही थाना क्षेत्र के आरोपी आशीष और रघुवीर ने पैसे देकर डाॅक्टर पर आरोपी विवेक से जानलेवा हमला कराया था। करही थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 12 फरवरी को डॉक्टर दिलीप पाटीदार क्लिनिक में बैठे थे। तभी आरोपी विवेक ने अपने साथी राहुल से मिलकर जान से मारने की नियत से डॉक्टर की गर्दन पर कटर से वार किया। जिससे डॉक्टर गंभीर रुप से घायल हो गए थे, उनको इंदौर रेफर किया गया था। आरोपी हमला के बाद कटर को वहीं पर फेंक कर भाग गए थे। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबीर की सूचना पर आरोपी विवेक उम्र 23 साल निवासी मोहन नगर आगर मालवा रोड उज्जैन को पकड़ लिया था। उसने पूछताछ में बताया कि आशीष उर्फ भोला और रघुवीर पिता अशोक निवासी घट्याबैड़ी थाना करही के कहने पर अपने सुपारी लेकर साथी राहुल पिता गोपाल कुशवाह निवासी परदेशी पुरा इन्दौर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

MP Exclusive: प्रशांत किशोर के करीबी की कंपनी बनाएगी कांग्रेस के लिए रणनीति, 2014 में PM मोदी के लिए कर चुकी है काम

विवेक से पुलिस से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने फरार आरोपियों के घरों और उनके रिश्तेदारों के घरों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। लेकिन सोमवार को रात में 10 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष पटेल, रघुवीर पटेल और राहुल को पातालपानी महु में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

खाने में मिला कॉकरोच: खाद्य विभाग ने रद्द किया रेस्टोरेंट का लाइसेंस, ग्राहक ने VIDEO बनाकर CM हेल्पलाइन में की थी शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus