कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर में एक बार फिर बदमाशों द्वारा एक घर पर बम फेंककर गोलीबारी कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। घटना रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। फायरिंग और बमबारी करते युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। 

कुलसचिव के केबिन में घुसकर गुंडागर्दी करना पड़ा महंगा, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 3 छात्रों को किया निष्कासित, हॉस्टल से भी हुए बेदखल, RDVV यूनिवर्सिटी का मामला

बता दें कि एक महीने के अंदर शहर में ये चौथी बार इस तरह की घटना सामने आई है। जिससे नगरवासियों में खौफ का माहौल है। सामने आए CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार कुछ बदमाश अचानक सड़क पर गाड़ी खड़ा कर घर पर एक के फायरिंग करते है और फिर बम फेंक कर मौके से फरार हो जाते है।  

किरायेदार और मालिक के बीच विवाद: ओनर ने ताला तोड़कर दुकान को कब्जे में लिया, किरायेदार ने 2 लाख का माल और नगदी गायब करने का लगाया आरोप

इसके पूर्व भी कुछ दिन पहले रंगनाथ थाना अंतर्गत ही अधिवक्ता के घर पर फायरिंग और बमबारी की घटना सामने आई थी। उसके पूर्व कोतवाली थाना अंतर्गत शहर पर फायरिंग करते युवक सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुए थे। आए दिन हो रहे अपराध से शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहे है। सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि आखिर बदमाशों के पास यह हथियार आ कहां  से रहे है। पुलिस के सुस्त रवैये से शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। जिससे नगरवासियों में दहशत है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus