बेमेतरा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं है. बिरनपुर बेमेतरा हत्याकांड को लेकर एसपी SP आई. कल्याण एलेसेला ने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिरनपुर में 6 लोगों की कथित मृत्यु की अफवाह फैलाई जा रही है. वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में 2 लोगों का शव बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
एसपी ने बताया, गांव में सत्यापन कराए जाने पर गांव से किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना नहीं मिली. उन्होंने आम जानता से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास न करे और न ही इसे फॉरवर्ड करे. इस तरह के अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसपी का आदेश काॅपी –
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद अब शांति समितियों की बैठक की जाएगी. इसमें दोनों पक्षों के मुखिया शामिल होंगे. एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया, मामले को लेकर शांति समिति की बैठक की जाएगी. तनाव की स्थिति तो है लेकिन शांति के हर प्रयास किया जा रहा है. लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखे. अशांति फैलाने वाले पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाया गया है. जांच के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हिंसा के बाद से पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में है. बिरनपुर में धारा 144 लागू है. चप्पे पर चप्पे जवान तैनात हैं.
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने भी बातचीत में कहा कि गांव में वोटर लिस्ट के साथ घर-घर जाकर जांच की जा रही है. चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं. बेमेतरा जिला से लगे तमाम सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाया गया है. मूलभूत सुविधा जैसे राशन, पानी, मेडिकल सुविधा के लिए सरपंच, पटवारी घर-घर जाकर सेवा दे रहे हैं. कलेक्टर एल्मा ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेमेतरा शांतिप्रिय रहा है और शांतिप्रिय रहेगा. भाईचारे के साथ रहें. हजारों की संख्या में जवान तैनात हैं. ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है. रात में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –
- जंगलों को आग से बचाने ये काम करने जा रही सरकार, जनवरी से शुरु होगी पहल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती, देखें तस्वीरें
- ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली : मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की थी मांग, अब इस दिन होगी बहस
- बुधनी हादसे में सहायक यंत्री और उपयंत्री निलंबित: CM डॉ मोहन ने सहायता राशि का किया ऐलान, निर्माणाधीन पुल धंसने से 3 मजदूरों की हुई थी मौत
- क्या पूरा हो पाएगा तेजस्वी यादव का सपना? जदयू नेता ललन सिंह को भी सता रही चिंता
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक