पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर आ रही है. कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है. छावनी में घटना के बाद किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही. पुलिस सूत्रों का कहना है कैंट में फायरिंग हुई है जिसमें 4 फौजियों की मौत हो गई है.
मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग पर बठिंडा एसएसपी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग आतंकी घटना नहीं है. यह आपसी फायरिंग का ही मामला हो सकता है.
सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी कर बताया है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 4.35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर है. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया. सर्च ऑपरेशन जारी है.
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से सटा हुआ है. ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है. पहले ये शहर से दूर था. लेकिन शहर के विस्तारीकरण के चलते ये शहर के बिल्कुल करीब आ गया है. किसी भी सामान्य गाड़ी से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है. वैसे आमतौर पर इस स्टेशन की सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम रहता है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना ऑफिसर मेस के अंदर हुई है.