कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। चंबल अंचल में पुलिस अपराधियों के लिए सख्त है, तो वहीं आम लोगों के लिए बेहद सहज भी।इसका नजारा ग्वालियर में देखने को मिला जहां पुलिस कंट्रोल रूम में फरियाद लेकर आई 80 फीसदी दिव्यांग महिला को सिपाहियों ने ना सिर्फ सहारा देकर सीढ़ियों से ऊपर चढ़ाया और उतारा बल्कि अपने हाथों से महिला को जूते भी पहनाए।
ग्वालियर की दिव्यांग महिला मिथिलेश कुशवाहा की फरवरी महीने में फेसबुक पर राजकुमार नाम के युवक से पहचान हुई। राजकुमार ने मिथिलेश को बताया कि वह एक निजी लोन कंपनी में काम करता है और वह 10 लाख तक का पर्सनल लोन दिलवा सकता है। उसकी बातों में आकर लोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जिसके लिए उसने 3000 रुपये फीस के नाम ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद उसने बताया कि उसका लोन अप्रूव हो चुका है और रुपए भी उसके अकाउंट में आ चुका है।
Read more- Education: MP-CG की नंबर-1 यूनिवर्सिटी बनी जीवाजी, NAAC ने दिया A++ ग्रेड
इस लोन के लिए उसे पहले इंश्योरेंस कराना पड़ेगा, तभी राशि खाते से निकाल पाएगी। दिव्यांग महिला मिथिलेश ने एक परिचित से एक दिन के लिए ब्याज पर साढ़े 12 हजार उधार लिया और ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी जब लोन का पैसा उसके अकाउंट में नहीं आया तो उसने राजकुमार से बात की। उसने बताया कि जीएसटी के 18 हजार रुपए और जमा करने होंगे, उसके बाद ही उसका लोन निकल पाएगा। मिथिलेश के पास रुपए भी नहीं थे और फिर उसे एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है।
ठगे जाने के बाद दिव्यांग महिला मिथिलेश एसपी ऑफिस पहुंची। अधिकारी से मिलने उसे एक मंजिल ऊपर जाना था जहां सीढ़ियां चढ़ना उसके बस की बात नहीं थी। सिपाहियों ने जब मिथिलेश को घिसटकर चलते हुए देखा तो उन्होंने सहारा देकर उठाया और सीढ़ियां चढ़ाकर अधिकारियों के पास लेकर गए। पुलिस अफसरों ने मिथिलेश को उसका रुपया वापस दिलाने और ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सिपाही फिर से उसे सहारा देकर उठाया और सीढ़ियों से नीचे उतार लाए। यहां सिपाहियों ने अपने हाथों से मिथिलेश के जूते भी उसके पैरों में पहनाए।
Read more- रक्षक बना भक्षक: हेड कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार, केस दर्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक