रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से कह चुके हैं कि कभी किसी का पैर छुकर स्वागत नहीं करना है. लेकिन भाजपा नेता इस अपील को मानते ही नहीं है. यही वजह है कि आज पीएम मोदी से विधायक और अध्यक्ष को डांट पड़ गई. दरअसल हुआ ये कि पीएम मोदी एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ पहुँचे. रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.
पीएम के स्वागत के लिए प्रोटोकॉल के मुताबिक एयरपोर्ट के अंदर मंत्री, नेता और अधिकारी सभी कतार से खड़े थे. मोदी वायुसेना की विमान से उतरे तो सबसे मुख्यमंत्री ने स्वागत किया. फिर मंत्रीमंडल के सदस्यों और सांसदो ने. इसके बाद बारी थी विधायकों. मोदी विधायक श्रीचंद सुंदरानी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. तभी विधायक मोदी का पैर छूने लगे. मोदी विधायक को टोका और फिर आगे बढ़ गए. आगे की कतार पर अधिकारी और उसके भाजपा संगठन के नेता थे. मोदी नेताओं का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े तो भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल वहीं गलती दोहरा दो जो विधायक श्रीचंद कर चुके थे. राजीव अग्रवाल भी पीएम मोदी का पैर छूने लगे. मोदी ने पीठ पर हाथ रखकर आशीर्वाद तो दिया लेकिन डांट के साथ. स्वागत की कतार में खड़े नेताओं के मुताबिक पैर छूने को लेकर मोदी नाराज हो गए थे. उन्होंने नेताओं को टोकते हुए कहा कि यह सही नहीं. आगे वे इसका ध्यान रखें.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CSnl0ubV3z0[/embedyt]