नई दिल्ली . दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित द इंडियन स्कूल के अंदर एक धमकी भरा ईमेल आया कि स्कूल के अंदर बम लगाया गया है. इसके बाद आनन-फानन में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा जा रहा है.
स्कूल में भीड़ हुई इकट्ठी स्कूल का एक वीडियो में भी सामने आया है, जहां भारी भीड़ दिखाई दे रही है. जिसमें ज्यादातर छात्रों के माता-पिता गेट पर इकट्ठे हैं. पुलिस के मुताबिक, बीआरटी मार्ग पर सादिक नगर के इंडियन स्कूल को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि उसके परिसर में एक बम रखा गया है. अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है. स्कूल को खाली कराने के बाद सघन तलाशी ली जा रही है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड समेत पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
स्कूल में बम रखे जाने की धमकी वाला ईमेल आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के जवान, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. स्कूल को खाली कराया गया और परिसर की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला है. स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि इस हरकत के पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है.
इस वक्त स्कूल के बाहर भीड़ जमा है और पुलिस व बम निरोधी दस्ता स्कूल की जांच कर रहा है. घटना के बाद से ही बच्चों और स्कूल स्टाफ में दहशत है. वहीं यह खबर मिलने पर बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं.
हालांकि बम मिलने की धमकी सच है या किसी की शरारत है यह बात जांच के बाद ही सामने आ सकेगी.