दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के एक गांव में आज सुबह वन भैंसे (forest buffalo) ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक बकरी की हमले से मौत हो गई। घटना की सूचना वन विभाग को दिया गया। जिसके बाद विभाग की टीम वन भैंसा को गांव से जल्द से जल्द बाहर निकालने का आश्वासन दिया है।
Bhopal News: गलत जांच रिपोर्ट देने पर अर्चना पैथोलॉजी लैब बंद, CMHO ने जारी किया आदेश
जिले के करेली के पास मडेसुर गांव में बुधवार सुबह सुबह एक वन भैंसा घुसा गया और ग्रामीणों सहित मवेशियों पर हमला बोल दिया। वन भैंसे के इस हमले से मडेसुर गांव के शिवप्रसाद बसोर और शरद ठाकुर पूरी तरह घायल हो गए। जिनमें शरद ठाकुर को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया, तो वही शिवप्रसाद को वन विभाग की गाड़ी से इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 10 बजे से वन भैंसा गांव में घुसा हुआ है। जिसके बाद से वन विभाग को इसकी लगातार ग्रामीण सूचना भी दे रहे थे, लेकिन समय पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। जिससे यह हादसा हो गया। अगर वन विभाग की टीम समय पर सक्रिय हो जाती तो शायद ग्रामीण घायल नहीं होते और ना ही एक बकरी की मौत होती। वहीं देर सबेर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को भरोसा देते हुए कहा है कि जल्द वन भैंसे को गांव से बाहर कर दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक