Kolkata Metro Train Video: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार (India First Underwater Metro train) को मेट्रो ट्रेन नदी तल से करीब 13 मीटर नीचे दौड़ी. इसका ट्रायल अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत हुआ. इसके लिए कोलकाता में हुगली नदी के नीचे सुरंग बनाई गई है.
सात माह के ट्रायल के बाद इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा. मेट्रो के लिहाज से कोलकाता के नाम यह एक और ऐतिहासिक क्षण है. देश में पहली मेट्रो 1984 में शुरू हुई थी. इसके बाद 2002 में दिल्ली में मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया.
यहां देखें वीडियो…
ट्रेन 11:30 बजे सरपट दौड़ी
बुधवार को कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (केएमआरसी) ने ठीक 11.30 बजे महाकरन के लिए एक मेट्रो रेक नंबर एमआर-612 रवाना किया, जबकि सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर वह मेट्रो रेक महाकरण से हावड़ा मैदान के लिए रवाना हुई और दोपहर ठीक 12 बजे हावड़ा मैदान पहुंची.
हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग
कोलकाता में पानी के नीचे की परियोजना को ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का नाम दिया गया है. इस परियोजना के तहत बहुत जल्द भारत को अपनी पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन मिलने वाली है, जिसकी शुरुआत कोलकाता से होने जा रही है. इसके लिए कोलकाता में हुगली नदी के नीचे सुरंग बनाई गई है.
साल्ट लेक, हावड़ा मैदान और सेक्टर V को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के बीच हुगली के नीचे दो सुरंगें बनाई गई हैं. दो से छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन परीक्षण के हिस्से के रूप में एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान के बीच 4.8 किमी की दूरी तय करेगी.
स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी
हुगली नदी के तल को काटकर बनाई गई सुरंगों में मेट्रो ट्रेन 80 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. 16 किमी लंबी रेल लाइन में 10.8 किमी भूमिगत खंड हैं. नदी का वह भाग जो नीचे की ओर है, इसमें शामिल है. यह मेट्रो ट्रेन हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे से गुजरेगी और हावड़ा मेट्रो स्टेशन भी 33 मीटर गहरा होगा.
पूर्व-पश्चिम गलियारा 15 किमी लंबा
कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, अंडरग्राउंड ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. कोलकाता मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर 15 किलोमीटर लंबा है. यह हावड़ा से साल्ट लेक सिटी स्टेडियम तक फैला है. साल्ट लेक सेक्टर 5 से साल्ट लेक स्टेडियम तक के इस मेट्रो रूट में करुणामयी, सेंट्रल पार्क, सिटी सेंटर और बंगाल केमिकल में मेट्रो स्टेशन होंगे. यह परियोजना कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन पर एस्प्लेनेड स्टेशन को हावड़ा और सियालदह के रेलवे स्टेशनों से जोड़ेगी.
- बड़ी खबर : अवैध कब्जा हटाने गए तहसीलदार के साथ व्यापारी ने की मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, देखिए वीडियो…
- मानेसर दिल्ली की NSG टीम छत्तीसगढ़ में दे रही पीएसओ प्रशिक्षण, आपातकालीन परिस्थितियों से बचने के बता रहे तरीके
- पटना में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, कुछ दिनों पहले भाई की भी हुई थी हत्या
- आरआई और पटवारी की पिटाईः ग्रामीणों ने नक्शा-खसरा भी फाड़ा, राजस्व संघ ने लिखाई FIR
- ‘काजू-पिस्ता खिलाया फिर भी तुमने बीजेपी को वोट नहीं दिया’… भाजपा विधायक ने फरियादी को कहा- तुम्हारी सिफारिश नहीं करूंगा, वोट नहीं दिया तो काम क्यों करूं?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक