प्रतीक चौहान. रायपुर.18.57 लाख की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी संजय जैन के खिलाफ धरसींवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पवन तिवारी द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसमें मेसर्स पुजारी सेल्स दमोह मप्र के प्रोपाईटर संजय जैन के द्वारा 11 जुलाई 2022 को प्रार्थी के कंपनी के ब्रांड, सार्थक टीएमटी से सरिया 25 टन 310 किग्रा. कीमती 16,17,645/- रूपये की खरीदी किये है, इसके पूर्व भी टीएमटी क्रय किये है जिसका 2,39,523/-रूपये का भी भुगतान नहीं किया है. आरोपी द्वारा धोखाधड़ी कर अमानत मे खयानत करने पर आवेदक के लिखित आवेदन पत्र पर अपराध धारा 420, 409 भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेसर्स पुजारी सेल्स के प्रोपाईटर आरोपी संजय जैन द्वारा टीएमटी का 18,57,168/ रूपये नहीं देकर धोखाधड़ी की गई. बता दें कि SKS ईस्पात प्रा. लिमि. कंपनी सिलतरा में स्थित है जिसके डायरेक्टर सुनील कुमार अग्रवाल है. प्रार्थी कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत है. प्रार्थी के मुताबिक कंपनी से मेसर्स पुजारी सेल्स ने पूर्व मे कई बार टीएमटी का खरीदी की है. मेसर्स पुजारी सेल्स के प्रोपाईटर संजय जैन ने 11 जुलाई 2022 को उनकी कंपनी से टीएमटी सरिया 25 टन 310 किग्रा कीमती 16,17,645/- रूपये का खरीदा था. इसके पूर्व भी टीएमटी क्रय किये हुआ था जिसकी कीमत 2,39,523/- रूपये है. यानी टीएमटी क्रय करने के बाद आरोपी संजय जैन कुल राशि 18.57.168/- रूपये का भुगतान नहीं किया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कार्पोरेशन बैंक दमोह के चेक क्रमांक 514505 में 15,00000/- रूपये एवं चेक क्रमांक 514508 में 3,56,283/-रूपये का राशि भरकर हमारी कंपनी को दिया था. दोनो चेक को बैंक में लगाने पर वह बाउंस हो गया. जिसके बाद ये पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- दिल्ली के ‘कसाई’ की खौफनाक कहानी: 18 हत्याएं, तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश, शव के पास छोड़ता था नोट, इस साइको किलर पर Netflix बना चुका है फिल्म
- ‘लुटेरी दुल्हन’ के हुस्न का मायाजाल: शादी का झांसा देकर जवान लड़कों को फंसाती है, कंगाल करने के बाद फरार हो जाती है ‘Looteri Dulhan’
- BREAKING NEWS: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भयानक आग, फटे 20 से अधिक सिलेंडर, कई टेंट जलकर हुए खाक
- Bharat Mobility Global Expo 2025: MG Motor ने पेश की दो इलेक्ट्रिक कारें, जानिए MG Cyberster की खासियत
- Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस ने पंजाब के तीन नेताओं को दी चुनाव की अहम जिम्मेदारी…