Rajasthan News: भरतपुर जिले में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमवराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर देर रात विवाद बढ़ गया। बुधवार की रात ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और आगजनी की। मोर्चा संभालने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किए।

बता दें कि यह मामला भरतपुर के नदबई क्षेत्र का है। रात करीब 8 बजे शुरू हुआ विवाद देर रात 2 बजे तक चलता रहा। पुलिस को स्थिती नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। बता दें सुबह भी माहौल तनावपूर्ण है।

बता दें कि नगर पालिका नदबई इलाके में 3 जगह मूर्तियां लगाई जा रही है। कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाने पर कमेटी की सहमति बनी है। मगर लोगों की मांग है कि नदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है, ऐसे में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा बैलारा चौराहे पर लगाई जाए। इसे लेकर लोगों ने धरना भी दिया था।

उस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पहले भरोसा दिया था कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति बैलारा चौक पर ही लगाई जाएगी। मगर बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में जैसे ही उन्होंने इस मूर्ति के लिए कुम्हेर चौराहे का नाम लिया, इसके बाद से लोग भड़क गए।

मौके पर तनाव बढ़ता देख देर रात खुद जिला कलक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर लोग अपनी बात पर अड़े रहे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें