Rajasthan News: भरतपुर जिले में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमवराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर देर रात विवाद बढ़ गया। बुधवार की रात ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और आगजनी की। मोर्चा संभालने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किए।
बता दें कि यह मामला भरतपुर के नदबई क्षेत्र का है। रात करीब 8 बजे शुरू हुआ विवाद देर रात 2 बजे तक चलता रहा। पुलिस को स्थिती नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। बता दें सुबह भी माहौल तनावपूर्ण है।
बता दें कि नगर पालिका नदबई इलाके में 3 जगह मूर्तियां लगाई जा रही है। कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाने पर कमेटी की सहमति बनी है। मगर लोगों की मांग है कि नदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है, ऐसे में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा बैलारा चौराहे पर लगाई जाए। इसे लेकर लोगों ने धरना भी दिया था।
उस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पहले भरोसा दिया था कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति बैलारा चौक पर ही लगाई जाएगी। मगर बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में जैसे ही उन्होंने इस मूर्ति के लिए कुम्हेर चौराहे का नाम लिया, इसके बाद से लोग भड़क गए।
मौके पर तनाव बढ़ता देख देर रात खुद जिला कलक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर लोग अपनी बात पर अड़े रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘लव जिहाद’ के खिलाफ हिंदू संगठन ने इंदौर में थाने को घेरा, FIR दर्ज करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
- खून से लाल हुआ ‘मौत’ का हाइवेः ट्रैवलर, ट्रक और कार के बीच भिड़ंत, मौके पर बिछ गई लाश ही लाश, 15 गंभीर घायल
- IND vs SA 4th T20: भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां, सैमसन और तिलक वर्मा ने जड़ा शतक, अफ्रीका को दिया 284 रनों का लक्ष्य
- छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024 : सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर देश में पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा CGIndustrial Policy 2024, जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम साय ने किया था नई नीति का विमोचन
- Today’s Top News: बलरामपुर में मिले तीन नर कंकाल, शहर के भीतर फिर नजर आया तेंदुआ, शराब पर गरमाई सियासत, झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल महिला नक्सली ने किया सरेंडर, मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें