समाना. सी.एम. मान आज पटियाला स्थित समाना पहुंचे, जहां उन्होंने समाना-पटियाला रोड पर 9वां टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान किया है.

 उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाजा कंपनी के लिए बंद किया गया और लोगों के लिए खोला गया है. उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाजा 1.9.2005 को खुला था जो 24.6.2013 को बंद किया जा सकता था, लेकिन पिछली सरकारों ने अपनी नीयत नहीं दिखाई.

उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी भी जगह जिसका एग्रीमेंट बंद खत्म होता है उस टोल को बंद कर दिया जाएगा. एग्रीमेंट में एक दिन का भी इजाफा नहीं किया जाएगा. इस दौरान समाना पहुंचे सी.एम. भगवंत मान ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह, अन्य दिग्गज नेताओं, वालंटियरों व मीडिया का धन्यवाद किया जिन्होंने उनका हौसला बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि यह 9वां टोल प्लाजा बंद किया है, इससे पहले सरकार ने 8 टोल प्लाजा बंद किए हैं. सी.एम. मान ने कहा कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. यह 9वां टोल प्लाजा आखिरी टोल प्लाजा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोग अगर सरकार पर विश्वास करते है तो इसी के चलते वह ऐसे कदम उठा  रहे हैं.

लोगों के विश्वास के चलते आज उन्होंने यह बटन दबाया है. क्योंकि लोगों ने सवा साल पहले एक बटन दबाया था, जिसके चलते वे हर रोज 3 या 4 बटन दबा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर भी तंज कसा और कहा कि उन्हें एक्साइज पॉलिसी से 2736 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ है.

सी.एम. मान ने ये टोल प्लाजा किए बंद

5 सितंबर 2022 को अहमदगढ़ टोल प्लाजा (संगरूर-लुधियाना रोड), 15 सिंतबर 2022 को लाचोवाल टोल प्लाजा (होशियारपुर), 31 दिसंबर 2022 मक्खू टोल प्लाजा (कपूरथला), 1 फरवरी मजारी टोल (नवांशहर), 15 फरवरी 2023 को मजारी टोल प्लाजा (नवांशहर), नंगल शहीद टोल, मानगढ़ टोल (होशियारपुर), 1 अप्रैल नक्किया टोल प्लाजा (कीरतपुर साहिब), 12 अप्रैल गांव चुप्पकी टोल प्लाजा (समाना-पटियाला रोड).