Agra News. रामनवमी के दिन कई हगहों से हिंसा की खबरें सामने आई थीं. वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में दंगा की साजिश हिंदू महासभा के सदस्यों ने रची थी. रामनवमी के दिन गोकशी मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले हिंदूवादी नेता अपने ही बुने जाल में फंस गए हैं. पुलिस जांच में हिंदूवादी नेता खुद साजिशकर्ता निकले. पुलिस ने चार आरोपियों पकड़ा है.
असल में हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने एत्माद्दौला थाने में नकीम समेत चार आरोपियों के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच में सामने आया कि रंजिशन एफआईआर की गई थी. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने हिंदूवादी नेता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आगरा में 30 मार्च, 2023 की रात 2 बजे घनी आबादी के बीच एक खाली जगह पर गोकशी हुई थी. हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब तक पहुंचती, वहां महासभा के करीब 25 कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे. पुलिस ने समझाया, लेकिन लोग नहीं माने. महासभा के एक कार्यकर्ता ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें – दंगा भड़काने की साजिश : रामनवमी पर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कटवाया था गोवंश, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की जांच में चारों नामजद निर्दोष निकले और हंगामा करने वाले ही मुख्य साजिशकर्ता निकले. इनकी कोशिश एक परिवार से बदला लेने के साथ ही आगरा में रामनवमी के दिन माहौल को खराब करके हिंसा भड़काने की भी थी. एसीपी आरके सिंह ने बताया कि पुलिस ने गोकशी के आरोप में अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व पदाधिकारी संजय जाट सहित चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. इनमें जितेंद्र कुशवाह, ब्रजेश भदौरिया, सौरभ शर्मा भी शामिल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक