रायपुर। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बस्तर दौरे पर रहीं. इन सबको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि बस्तर में प्रियंका गांधी का दौरा सफल रहा. बस्तर के लोगों को गांधी परिवार का दशकों से जुड़ाव रहा है. महिलाओं के साथ प्रियंका गांधी का संवाद कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा.

सैलजा ने कहा कि बस्तर में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार तेज हुई है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रियंका गांधी का ये पहला बस्तर दौरा रहा. इंदिरा गांधी को बस्तर के लोग आज भी याद करते हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर के लोगों ने आज उनकी पोती को देखा. बस्तर के लोगों का हमने दिल जीता है. भरोसे का सम्मेलन इसलिए, क्योंकि हमने सभी वर्गों के लोगों का भरोसा जीता. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानों को पैसा, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम हुआ.

वहीं सीएम बघेल ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को सहजेने का काम हुआ, भरोसा किसानों का, भरोसा आदिवासियों को, भरोसा युवाओं का , भरोसा महिलाओं का छत्तीसगढ़ सरकार बढ़ा है. नक्सलवाद अब काफी पीछे चला गया है. नक्सलमुक्त बस्तर और छत्तीसगढ़ हो रहा है. अबूझमाड़ के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

बस्तर की 12 सीटों के भविष्य

बस्तर की 12 सीटों के भविष्य पर कहा कि जिन योजनाओं को हमने लागू किया इसका मिलेगा लाभ. इस वक्त विधानसभा की 12 सीट और लोकसभा की सीट हमारे पास है. यहां तक कि पंचायत की सीटें भी हमारे पास है. छग या बस्तर हो हर वर्ग हमारे साथ है.

प्रियंका गांधी द्वारा की गई सराहना पर कहा कि साढ़े चार साल में आप गवाह हैं, ये अंतर खुद देख रहे हैं. पहले नक्सल को हम बस्तर में देखते थे. आज नक्सल वहां से समाप्त हो गया है. इन्हीं विषयों पर हम चर्चा करते हैं. उन्होंने सराहना की. मैं धन्यवाद देता हूं, लेकिन ये भूपेश बघेल की अकेले सराहना नहीं सरकार की सराहना है.

भाजपा द्वारा प्रियंका गांधी के बिरनपुर नहीं जाने के सवाल पर कहा कि हम सब लगातार जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी आग बुझाने के बजाए पेट्रोल डालने का काम करती है वो लाशों पर राजनीति करती है. सरकार की उनके परिजनों से चर्चा हुई बीजेपी आग भड़कने का काम कर रही हम आग बुझाने का. जल्द ही मंत्री और विधायक बिरनपुर जाएंगे.

जल जीवन मिशन पर केंद्रीय मंत्री के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गलत बोल रहे प्रह्लाद पटेल. यदि लाभ नहीं मिला तो विज्ञापन क्यों दे रही केंद्र सरकार. भूमिगत जल पहुंचे ऐसी व्यवस्था सरकार ने की है, लेकिन केंद्र सरकार भूमिगत जल बचाव के लिए कुछ नहीं कर रही.

यूपी में हुए एनकाउंटर पर कहा कि वहां की कार्यशैली अलग है. वहां लखीमपुर खीरी में मंत्री का बेटा गाड़ी से रौंद देता है और कांग्रेस नेताओं को वहां जाने से रोका जाता है, जबकि हम किसी को नहीं रोक रहे जबकि यही अगर यूपी होता तो वे मिलने नहीं जाने देते.

Congress Mission Bastar
Congress Mission Bastar

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus