Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अप्रैल माह से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने वाला है और पारा भी और बढ़ेगा। राज्य में गुरुवार को 8 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया।
प्रदेश की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर में 41.0, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.7 डिग्री, कोटा में 40.5, बीकानरे 40.4, धौलपुर 40.2, चूरू 40.1 और जैसलमेर में 40.0 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान कर सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक प्रदेसवासियों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। तापमान और ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई है।
जयपुर मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, बूंदी, चूरू, जयपुर, जोधपुर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, पिलानी, गंगानगर, उदयपुर, सीकर समेत कई शहरों में गर्मी के तेवर और कड़े हो सकते हैं। वहीं कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर के अलावा राज्य के कई जिलों में वातावरण की नमी खत्म हो गई है जिससे दिन में अब गर्म हवाएं भी चल रही हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में कांग्रेस का कल पैदल मार्च: गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
- विवेक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस ने सिर पर रखा था इनाम, पैसे के लिए कराई थी जिगरी दोस्त की हत्या
- BREAKING: 12 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती
- 28 दिसंबर तक चुन लिए जाएंगे बीजेपी के जिलाध्यक्ष: बैठक में तय हुई प्रक्रिया और तारीख, इन नेताओं को किया जाएगा पद मुक्त
- माओवादी विरोधी अभियान : सुरक्षा बलों को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद