सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग की सरकार है. हम सब आपके साथ अपने दुख-सुख बांटते हैं. उन्होंने गरीबों को पक्की छत देने का वादा किया, साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक सभा के दौरान कहा कि जितने भी परिवारों के टूटे हुए घर या छप्पर है उन्हें पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा. सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब के हर वर्ग की सरकार है. हम सब आपके साथ अपने दुख-सुख बांटते हैं. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जनता से कहा कि अब वो नेताओं के सामने हाथ जोड़ना छोड़ दें, मैं अपने आगे हाथ जुड़वाने वाला नहीं बल्कि सर पर हाथ रखवाने वाला हूं.
सीएम मान ने सभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि वो घर को संभालती है उन्हें घर में आने वाली समस्याओं के बारे में पता है कि जिन भी महिलाओं के घर टूटे हुए है वो अपने इलाके के एसडीएम और बीडीपीओं को इसकी शिकायत दें. उसके घरों की टूट-फूट को ठीक कर पक्के लेटर की छत लगाई जाएगी.
केंद्र से मिन्नतें नहीं करेगी पंजाब सरकार
वहीं संगरूर के निहालगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी तेजा सिंह स्वतंत्र की प्रतिमा से अनावरण कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे के लिए पंजाब सरकार केंद्र सरकार से मिन्नतें नहीं करेगी. बल्कि खराब हुई गेहूं की फसल की खरीद पर केंद्र सरकार की तरफ से की गई मूल्य में कटौती से किसानों के नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार करेगी. सीएम मान ने कहा जब केंद्र सरकार राष्ट्रीय अनाज भंडारण के लिए गेहूं की मांग करेगी तब वो उनसे किसानों के हित में मुआवजे की मांग करेंगे.