अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) में बाबा अंबेडकर की पंचतीर्थ स्थल (Ambedkar Panchteerth site) शामिल होंगी. सीएम (CM Shivraj) ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व है की महू में बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य हमें मिला. इन पंच तीर्थों को हम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के ज़रिये जोड़ रहे हैं. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

अंबेडकर समिति को धर्मशाला बनाने की व्यवस्था

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि कई दिनों से वहां मांग थी कोई एक अच्छी धर्मशाला बने. क्योंकि कई अनुयायी आते है. हमने तय किया था डॉक्टर महाकुंभ का आयोजन होगा. आज सेना की NOC मिल गई है. साढ़े तीन एकड़ ज़मीन मिल गई है. उसे लीज पर देकर भक्तों के लिए व्यवस्था की जाएगी. अंबेडकर जी की समिति को धर्मशाला बनाने की व्यवस्था सौंपी जाएगी.

Ambedkar Jayanti: महू में विजयवर्गीय और कमलनाथ ने बाबा साहब को माल्यार्पण कर किया नमन, एनकाउंटर पर कैलाश बोले- तो क्या पुलिस फूल बरसाती

ये है पंचतीर्थ

अंबेडकर की पंचतीर्थ स्थल में पहला मध्यप्रदेश का महू, जहां बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ. दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरी मुंबई का इंदुमिल, चौथा लंदन का वह घर जहां बाबा साहेब ने रहकर वकालत की शिक्षा ली. पांचवी दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहाँ बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली थी.

कांग्रेस सरकार आएगी तो भोपाल में अंबेडकर का सबसे बड़ा स्मारक बनाएंगे: पूर्व CM कमलनाथ ने महू में की घोषणा, बोले- शिवराज झूठ बोलते हैं

अधिसूचना जारी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अंबेडकर बाबा के पंचतीर्थ को शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. कुल पाँच जगहों को तीर्थस्थलों में जोड़ा गया.

  • अंबेडकर जन्मस्थली- महू
  • दीक्षाभूमि -ग्रंथालय और शोध केंद्र नागपुर
  • महापरिनिर्वाण भूमि – अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, नई दिल्ली
  • बाबा साहब की चैत्यभूमि- मुंबई
  • शिक्षा भूमि- लंदन
  • संत रविदास मंदिर वाराणसी को भी शामिल किया गया है.

कांग्रेस की रग-रग में अंबेडकर बसे हुए हैकेके

अंबेडकर की पंचतीर्थ स्थल पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि सरकार का ढोंग और फ़रेब अब सार्वजनिक होता जा रहा है. यही घोषणा बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में उन्होंने 2017 में की थी. छह साल बाद फिर बात याद आई, क्योंकि अब चुनाव में से पाँच महीने बच रहे हैं. लंका में सीता माता की मंदिर बनाने की उन्होंने घोषणा की थी. इनकी सरकार तो भगवान को भी धोखा दे देते हैं, तो इंसान को भी क्या नहीं छोड़ेंगे. बाबा साहब को अपवित्र कहने वाले विचारधारा के लोग बढ़ चढ़कर इसमें भाग ले रहे हैं. कांग्रेस के रग रग में अंबेडकर है. हमारा कोई भी किसी तरीक़े का पॉलिटिकल ड्रामा नहीं होता है.

पंचतीर्थ को शामिल करने पर मंत्री ने सीएम को दी बधाई

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहब के पंचतीर्थ को शामिल करने पर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर धर्म हर समाज का सम्मान करना सरकार का दायित्व और कर्तव्य समझते हैं. उसी भावनाओं के अनुरूप उन्होंने आज पंचतीर्थो को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus