Rajasthan News: जोधपुर. अपर जिला न्यायाधीश (महिला उत्पीड़न प्रकरण) सुषमा पारीक ने अपने दो-तीन दोस्तों से पत्नी का बलात्कार कराने के आरोपी पति को जमानत देने से इनकार कर दिया. प्रकरण के अनुसार गत 27 मार्च को गुलाब सागर निवासी पीड़िता ने सदर कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज करवाई.
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 19 फरवरी, 2014 को गुलाब नगर निवासी मोहम्मद तौसीफ पुत्र रमजान खान के साथ उसका निकाह हुआ. निकाह के बाद दो बेटियां हुई, पिछले कुछ वर्षों से पति का अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध का पता चलने पर विरोध किया.
पति, सास तथा ससुर ने पत्नी को तलाक देने की धमकी दी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व पति ने बेहोशी की दवा देकर अपने दो-तीन दोस्तों से कई बार बलात्कार करवाया तथा वीडियोग्राफी बनाकर तलाक का दबाव बनाने लगा. आरोपी ने पीड़िता के कुछ वीडियो भी वायरल कर दिए. पुलिस ने आरोपी पति को भारतीय दंड संहिता और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. पति की ओर से जिला न्यायालय में जमानत याचिका पेश कर कहा कि झूठा फंसाया गया है.
पीड़िता की ओर से अधिवक्ता और लोक अभियोजक ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार करवाने का गंभीर आरोप हैं. अनुसंधान जारी है. न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी की जमानत खारिज कर दी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- No Detention Policy End: केंद्र सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी, अब 5वी-8वीं में फेल होने पर नहीं मिलेगा प्रमोशन
- ISBM विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रामेन डेका, छात्रों को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित
- शर्मनाक : मवेशी चरा रहे 11 साल के बच्चे को बहलाकर ले गया युवक, फिर उसके साथ कर डाला अप्राकृतिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- भोपाल के ‘धनकुबेर’ पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सौरभ शर्मा समेत पत्नी, मां और दोस्तों के खिलाफ समन जारी, जांच के लिए कमेटी गठित
- पुल से गिरी पूर्व विधायक की कार: पांचीलाल मेड़ा और ड्राइवर घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा