Rajasthan News: उदयपुर. सिटी स्टेशन यार्ड में 14 से 18 अप्रेल तक रखरखाव का काम चलेगा. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुछ को आंशिक रद्द किया गया है, वहीं उदयपुर-बड़ी सादड़ी ट्रेन को तीन दिन के लिए रद्द किया गया है.
जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 09613, उदयपुर-बडी सादड़ी रेलसेवा और गाडी संख्या 09614, बडी सादड़ी-उदयपुर रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 14 से 18 अप्रेल तक मंदसौर से चित्तौडगढ तक संचालित होगी. यह रेलसेवा चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा 14 से 18 अप्रेल तक उदयपुर सिटी के स्थान पर चित्तौडगढ से मंदसौर के लिए संचालित होगी. गाड़ी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक चित्तौडगढ से राणाप्रतापनगर तक ही संचालित होगी. गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक उदयपुर सिटी के स्थान पर राणाप्रतापनगर से मदार के लिए संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक बडी सादड़ी से राणाप्रतापनगर तक संचालित होगी. गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 18 अप्रेल को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह राणा प्रतापनगर तक संचालित होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- परभणी हिंसा: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार काे घेरा, CM फडणवीस को बताया सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या का जिम्मेदार
- अपराधियों की अब खैर नहीं : पुलिस ने आधी रात चलाया अभियान, बदमाशों को थाने बुलाकर करवाया परेड
- ओडिशा में 220 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त : कार्गो जहाज के चालक दल के सदस्य एक साल की हिरासत के बाद लौटेंगे वियतनाम
- Share Market Update: छुट्टी के दिन शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्यों लिया गया फैसला…