कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर में 16 अप्रैल को डॉ अंबेडकर महाकुंभ (Dr. Ambedkar Mahakumbh) का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस विशाल कार्यक्रम में ग्वालियर चंबल अंचल के सभी 8 जिलों के एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं।

Datia News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाबा साहब की मूर्ति का किया अनावरण, कांग्रेस पर साधा निशाना

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करने ग्वालियर में 16 अप्रैल को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को डॉ अंबेडकर महाकुंभ नाम दिया गया है। मेला ग्राउंड में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज ग्वालियर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह, आईजी डी श्रीनिवास, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया। महाकुंभ में सरकारी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। इसी के साथ ही ग्वालियर के कालीन को हाल ही में जीआई टैग मिला है। जिसको प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया जाएगा।

MP की सियासतः पूर्व सीएम दिग्विजय ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी ने हमारे बेईमान विधायकों को खरीद कर सरकार गिरा दी

कार्यक्रम को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित होने जा रहा यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। वहीं कलेक्टर का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं। व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर मास्क के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी। गौरतलब है कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री भी मौजूद रहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं।

लाल और फ्लाई ऐश ईंट में उलझा नगर पालिकाः 7 साल बाद भी पीएम आवास अधूरा, लाल और काले के निर्णय में बीते 9 महीने, पात्र लोगों की सूची अभी तक तैयार नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus