धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी (Niwari) जिले के टेहरका रेलवे स्टेशन (Teharka railway station) के पास चलती ट्रेन से एक युवक नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए। उसे आनन-फानन में निवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के टेहरका रेलवे स्टेशन पर 28 वर्षीय रानू रायकवार पिता हनुमत रायकवार निवासी परा जौखर चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादस में युवक के दोनों पैर कट गए। इस हादसे से वहां अफरा-तरफी मच गई। घटना की सूचना रेलवे विभाग ने तत्काल डायल 108 को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया है। परिजनों के अनुसार युवक दिल्ली मजदूरी करने के लिए रात की ट्रेन से जा रहा था।
MP के 7 पुलिसकर्मियों ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला ?
बुधनी में भी हादसा
सीहोर जिले के बुधनी में गुरुवार देर रात के दौरान बुधनी रेलवे ट्रैक पर एक युवक की गिरने से दर्दनाक मौत गई। घटना के सूचना मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटना का का निरीक्षण कर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त शिराज उद्दीन अंसारी उम्र 35 निवासी कुसीनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस शव को मर्चुरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक