कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) और घाटीगांव थाना पुलिस (Ghatigaon Police) ने कपड़ा व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश (loot busted) कर दिया है। कपड़ा व्यापारी का पड़ोसी व्यापारी ही लूट का मास्टरमाइंड निकला। 125 से ज्यादा CCTV को चेक करने पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने मामले में लूट का मास्टरमाइंड पड़ोसी व्यापारी सीताराम, लूट करने वाला मुख्य आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूटे गए माल के साथ कार जब्त की है। वहीं फरार 3 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बीती 29 मार्च को घांटीगांव क्षेत्र में चार अज्ञात कार और बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
बीते 16 दिन पहले घाटीगांव में रहने वाले कपड़ा कारोबारी विक्रम सिंह बंजारा से अज्ञात बदमाशों ने करीब 70000 का माल लूट लिया था। यह वारदात तब हुई जब वह कपड़ा खरीद कर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक और कार से सवार होकर आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसकी शिकायत व्यापारी ने घाटीगांव थाना पुलिस से की थी। पुलिस ने लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इस दौरान पुलिस जांच में सीसीटीवी कैमरो ने काफी अहम किरदार निभाया। पुलिस 125 CCTV कैमरो को देखते हुए आरोपियों की पहचान तक पहुंच गई, तब मालूम हुआ की लूट की वारदात का मास्टरमाइंड व्यापारी का पड़ोस में रहने वाला कारोबारी ही था। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी कारोबारी सीताराम बंजारा और लूट की वारदात का मुख्य आरोपी प्रीतम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं लूट की वारदात में शामिल फरार 3 आरोपी रवि, छोटू और प्रीतम की तलाश शुरू कर दी है। लूट के मास्टरमाइंड से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसकी कपड़े की दुकान थी पड़ोस में ही भीकम ने भी कपड़े की दुकान खोल ली थी जिसके चलते उसका व्यापार कम होने लगा था जिसके चलते वह उससे रंजिश रखने लगा।
साथ ही लूट का मुख्य आरोपी प्रीतम भी भीकम से रंजिश रखता था क्योंकि भीकम ने प्रीतम के भाई की शादी तुड़वा दी थी। इसलिए वह भी उससे रंजिश रखने लगा था ऐसे में प्रीतम ने लूट के लिए अपने तीन और साथियों को तैयार किया। वहीं मास्टरमाइंड सीताराम बंजारा ने लूट की वारदात के लिए प्लान तैयार किया। और आखिरकार 29 मार्च को लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक