नई दिल्ली . बिंदापुर इलाके में भाजपा नेता सुरेन्द्र मटियाला की उनके ऑफिस में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई.

द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरेंद्र मटियाला (60) नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे. वह नगर निगम का चुनाव लड़ चुके थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र मटियाला शुक्रवार शाम अपने कार्यालय में बैठे थे. वह चार पांच लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 4 हमलावर वहां पहुंचे. दो हमलावर बाइक के पास खड़े रहे, जबकि दो हमलावर उनके कार्यालय में गए. हमलावरों ने वहां बैठे लोगों को किनारे होने के लिए कहा और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई.

करीब पांच गोलियां इन्हें लगी. जब बदमाशों को लगा कि सुरेंद्र ढेर हो गए हैं, दोनों मटियाला चौकी की ओर पैदल ही निकल गए. आशंका है कि इनका कोई साथी पहले ही घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मोटरसाइकिल या अन्य वाहन पर होगा, जिसपर ये आए होंगे और वारदात के बाद इसी वाहन से फरार हो गए होंगे.

इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमले में उनके भांजे और एक अन्य की जान बच गई है. सूचना के बाद पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस ने सुरेन्द्र मटियाला के शव को कब्जे में लेकर हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की कई टीम आरोपियों की जानकरी जुटा रही हैं. सूत्रों ने बताया कि उनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में उनकी हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं, अब इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है.