रायपुर. कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र की तबीयत खराब होने से उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को दौरा कार्यक्रम से लौटने के बाद गुरु रुद्र की तबीयत खराब हुई है. रुटीन चेकअप के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र को हैदराबाद रेफर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज फोन पर बात मंत्री गुरु रुद्र कुमार के स्वास्थ्य का हालचाल जाना.

आपको बता दें कि मंत्री गुरु रुद्र पिछले एक सप्ताह से निजी अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर ने बताया ब्लड इन्फेक्शन की वजह है लगातार वजन में गिरावट आ रही है. कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र को हैदराबाद रेफर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से टेलीफोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

गुरु रुद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे चरणदास महंत

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं खादी ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार का कुशलक्षेम जानने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे. डॉ. महंत ने इलाज कर रहे डॉक्टर से चर्चा कर मंत्री रुद्र गुरु के शारीरिक परीक्षण की जानकारी ली. विधानसभा अध्यक्ष महंत ने डॉक्टरों से उच्चतम इलाज की बात कही.