चंडीगढ़ : पंजाब में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. सूबे में फरीदकोट में सबसे अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया लेकिन जल्द ही लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 16 अप्रैल से मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान लगाया है.

विभाग ने 16 अप्रैल से तीन दिनों यलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान तेज चमक के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है. शुक्रवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की और वृद्धि दर्ज की गई, जो सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा रहा.

फसलों को पहुंच सकता है नुकसान

मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार पंजाब में इन दिनों के दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं खेतों में खड़ी फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं.

पंजाब में फरीदकोट के बाद लुधियाना का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री, पटियाला का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री, बठिंडा का 39.8, फतेहगढ़ साहिब का 38.8, फिरोजपुर का 38.6, होशियारपुर का 39.2, अमृतसर का 39.0, बरनाला का 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री का उछाल आया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था. सबसे कम 18 डिग्री न्यूनतम तापमान रोपड़ में दर्ज किया गया.