अभिषेक मिश्रा, धमतरी. महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी में उस समय मुश्किल में फंस गए, जब उन्ही की पार्टी के लोगों ने उन्हें घेर लिया और सीधी चढ़ाई कर दी. युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को जमकर खरी-खरी सुना दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल धमतरी कुश्ती संघ को कुश्ती की प्रैक्टिस करने के लिए आधुनिक मेट चाहिए. साथ ही अखाड़ों में भी कई संसाधनों की जरूरत है. इसके लिए अखाड़े के पहलवान जो भाजपा कार्यकर्ता भी है उन्होंने 2019 में अपने सांसद से स्वेच्छा अनुदान मांगा, लेकिन आज 2023 तक पहलवानों को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. चार साल तक सांसद आश्वासन जरूर देते रहे. इधर पहलवानों के सब्र का बांध टूट गया और जैसे ही सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी आए पहलवानों ने चढ़ाई कर दी.
मेट के लिए 5-6 बार आवेदन दे चुके हैं पहलवान
धमतरी कुश्ती संघ अब खुलकर सांसद के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इस मामले में सांसद साहू ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में टेंडर के जरिए राशि या सामान दिया जा सकता है. वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं और पहलवानांे द्वारा कहा जा रहा है कि वे सांसद से 2019 से मेट की मांग कर रहे हैं. 5-6 बार आवेदन दिया जा चुका है, जिस पर सांसद ने कहा कि आप मेरे साथ मोदी जी के पास दिल्ली चलिए, वहां से पैसा ले आएंगे. 2 साल से पैसा नहीं मिला है. इतना सुनते ही पहलवान और भाजपा कार्यकर्ता भमक गए और सांसद को सुना दिया.
टेंडर के माध्यम से होती है सब प्रक्रिया : सांसद
इस मसले पर बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश सोनकर ने कहा कि कुश्ती संघ के लिए मेट की आवश्यकता है. इसके लिए सांसद को 5 बार आवेदन दे चुके हैं. 2019 से मांग किया जा रहा है. मेट की कीमत 5 लाख रुपए के लगभग है. सांसद अपनी नाकामी छुपाने कुछ भी कह रहे हैं. वहीं सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि यह सब प्रक्रिया टेंडर के माध्यम से होती है. 2 साल कोरोना काल के चलते राशि वैक्सीन में लग गई. अब पैसा आया है. अब काम हो रहे हैं.
देखें VIDEO –
इसे भी पढ़ें –
- मार्गशीर्ष अमावस्या 2024: पितरों को प्रसन्न कर पितृ दोष से पाएं मुक्ति, इस दिन भगवान विष्णु और शनिदेव की पूजा का भी विशेष महत्व
- CRPF में पांच साल के लिए डेपुटेशन पर IPS आरएन दास, DIG की संभालेंगे जिम्मेदारी
- PWD अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया सस्पेंड, ये रही वजह
- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बाद ‘जुड़ोगे तभी बचोगे’ का नारा : हिंदू एकता पदयात्रा में राजा भइया ने नए नारे के साथ भरी हुंकार, बांग्लादेश को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ को फिल्म सिटी से मिलेगी नई पहचान : केंद्र सरकार ने दी 147.66 करोड़ की स्वीकृति, सीएम साय के प्रयासों को मिला मजबूत आधार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक