शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) महिला वोट बैंक को साधने की कोशिश में है। दरअसल, एमपी कांग्रेस महिलाओं के लिए अलग से वचन पत्र (Vachan Patra) तैयार कर रही है। मई या जून में प्रस्तावित महिला रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) वचन पत्र जारी कर सकती हैं। इस वचन पत्र में महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह, 500 रुपये में सिलेंडर समेत कई बड़ी घोषणाएं होंगी।
दरअसल, प्रदेश में विधानसभा चुनाव (mp assembly election) के लिए कुछ ही समय बचा हुआ है। इसके पहले सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस महिला वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुट गई है। इसके लिए पार्टी महिलाओं के लिए अलग से वचन पत्र तैयार कर रही है।
वचन पत्र में महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ परिवार पर महंगाई का बोझ कम करने के लिए तीन सौ रुपये में तीन सौ यूनिट बिजली देने और स्वरोजगार के लिए अलग से योजना लागू किए जाने की घोषणा भी होगी।
बताया जा रहा है कि इस वचन पत्र को प्रियंका गांधी वाड्रा से मई-जून (May June) में प्रस्तावित महिला रैली में जारी कराया जाएगा। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने साल 2018 के चुनाव में भी वचन पत्र जारी किया था। जिसमें महिलाओं के लिए कई प्रावधान रखे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक