रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी छत्तीसगढ़ आते रहे हैं, लेकिन इस दफे उनका अंदाज पहले के दौरों से जुदा रहा. चाहे नया रायपुर में बनाए गए इंटीग्रेडेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रमुख सचिव अमन सिंह द्वारा दिखाए गए प्रेजेंटेशन का जिक्र हो या फिर भिलाई के जयंती स्टेडियम में हुई सभा का, मोदी ने रमन-अमन की पीठ जमकर थपथपाई. दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई ट्विट कर छत्तीसगढ़ दौरे में मिले अनुभव पर खुशी जताई.

प्रधानमंत्री गुरूवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्हों ने नया रायपुर एकीकृत कमांड एडं कंंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया था. इस दौरान प्रमुख सचिव अमन सिंह ने प्रेजेंटेशन के जरिए सेंटर की तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी प्रधानमंत्री को दी थी. उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में बताया था कि सेंटर के जरिए नया रायपुर में बिजली, पानी, ट्रैफिक, सिटी कनेक्टिविटी के साथ-साथ इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर की पूरी निगरानी की जा सकेगी. भूमि खरीदी, शिकायत, नो आॅब्जेक्शन सर्टिफिकेट जैसी तमाम सुविधाएं केवल एक क्लिक के जरिए मुहैया कराई जा सकेगी. कमांड एडं कंट्रोल सेंटर की खूबियों को देखकर मोदी ने इस प्रयास को खूब सराहा.

 

मोदी के आॅफिशियल ट्विटर हैंडलर से कमांड एडं कंट्रोल सेंटर की खूबियों को बताते समाचार को पोस्ट किया गया है. पीएमओ इंडिया की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर में मोदी के साथ मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, मंत्री राजेश मूणत समेत तमाम आला अधिकारी नजर आ रहे हैं.