प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास दोनों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक बुलाई है. यूपी डीजीपी को भी तलब किया गया है. संजय प्रसाद भी 5 कालिदास मार्ग पर मौजूद हैं.

इधर अतीक और असऱफ की हत्या के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ”उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.”

वहीं अतीक के मर्डर पर ओवैसी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, ”अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं. JSR के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.”