रायपुर. शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 3.40 बजे राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में खड़ी जब्ती की दर्जनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैलती गई और जिन गाड़ियों में थोड़ा-बहुत पेट्रोल था उसमें हल्के विस्फोट भी हुए और इससे आग और तेजी से फैल गई.
आग इतने भयानक थी कि थाने के बाजू में स्थित मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां भी आग से नुकसान हुआ. चूंकि वहां बिजली नहीं काटी जा सकी थी इसलिए आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
हालांकि 2 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान अग्निशमन के जावन स्टीफन, इंद्रजीत साहू, गुलशन जायसवाल, वेणु माधवन, भुवन लाल पुरैना, संजय सिदार, कुबेर वर्मा की अहम भूमिका रही.