Rajasthan News: जल्द ही खाटू श्यान रेल नेटवर्क से भी जुड़ने जा रहा है। जिससे श्रद्धालु अब ट्रेन के जरिए भी खाटू श्याम के दर्शन करने जा सकेंगे। इससे खाटू श्याम के भक्तों को आने-जाने में आसानी होगी।

रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव के अनुसार रींगस के पास मौजूद वर्ल्ड फेमस खाटू श्याम मंदिर को डायरेक्ट रेल नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास जारी है। इसके लिए नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी भी दे दी गई है।

खाटू श्याम

बता दें कि हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शनों के लिए राजस्थान के सीकर आते हैं। हफ्ते के शुक्रवार, शनिवाक और रविवार को ही श्रद्धालुओं की संख्या 4-5 लाख पहुंच जाती है। वहीं मार्च के महीने में भी यहां भव्य मेला लगता है। इस मेले में शामिल होने 30-40 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

बता दें की अभी तक यात्री रींगस तक ही रेल यात्रा के जरिए आते हैं। इसके बाद सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद से मंदिर तक पहुंचते हैं। मगर अब श्रद्धालुओं को आरामदायक सफर देने के लिए रेल मंत्रालय खाटू श्याम को रेल नेटवर्क से जोड़ने सर्वे का काम करवा रहा है। इसके खत्म होते ही रेल नेटवर्क बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें