Raipur News: रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में ऑटो संघ और बाहरी ऑटो चालकों के बीच चल रहे विवाद की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसमें एक आटो चालक दूसरे चालक को लोहे के रॉड से पिटाई करता दिख रहा है. अब विवाद और बढ़ गया है और शनिवार को ऑटो यूनियन के सदस्य हनुमानदास मानिकपुरी पर बाहरी ऑटो चालकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए है.
ये हमला रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में ही 1-ए प्लेटफार्म के आगे हुआ. हालांकि, इस हमले में गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका आज पुलिस ने जुलूस निकाला. सूत्रों के मुताबिक इस हमले के और कुछ आरोपी अभी भी फरार है. जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक को हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई है.
वहीं इस घटना के बाद आनन-फानन में आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन मास्टर के साथ ऑटो यूनियन के चालकों की मीटिंग भी हुई. जिसमें ऑटो यूनियन के लोगों ने मांग की है कि बाहरी ऑटो चालकों का प्रवेश रेलवे स्टेशन में सवारी भरने के लिए रोका जाए, जिससे ऐसी घटनाएं नहीं होंगी. संघ का कहना है कि, यूनियन के सभी सदस्यों की सूची रेलवे स्टेशन स्थित प्री-पेड बूथ संचालन करने वाली ट्रैफिक पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य सभी के पास मौजूद है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- राज्य ओपन स्कूल की डिप्टी सेकेट्री को हाईकोर्ट से मिली राहत, प्रतिनियुक्त समाप्त करने के आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक, सचिव को दिया ये आदेश…
- छत्तीसगढ़ के इस धान खरीदी केंद्र में 6 हजार 768 बोरा फर्जी खरीद का मामला उजागर, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
- बिजली विभाग के AE ने किसान पर बरपाया कहर, कॉलर पकड़ खेत से सड़क तक घसीटा, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 75 युवाओं का दल रवाना, मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं
- सच में प्यार अंधा होता है: 6 बच्चों की मां भिखारी पर हार बैठी दिल, परिवार छोड़ प्रेमी के साथ हुई नौ दो ग्यारह, ऐसे शुरू हुई दोनों की ‘LOVE STORY’