दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले (Dindori) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हंस नगर के नजदीक नर्मदा नदी (Narmda river) में दुपट्टे से बंधी मां और बेटी की लाश (Dead bodies of mother and innocent daughter) मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतिका की पहचान सेंट्रल स्कूल (Central school) में शिक्षक (Teacher) हरिप्रकाश की पत्नी किरण के रूप में हुई है। बच्ची की उम्र लगभग 3 साल की बताई गई है। यह परिवार नर्मदा गंज में निवासरत था।
जानकारी के मुताबिक किरण अपनी बेटी के साथ रविवार की दोपहर 2 बजे घर से निकली थी। जिसके बाद दोनों की लाश शाम करीब 5 बजे नर्मदा में उफनती मिली हैं। पुलिस ने पंचनामा उपरांत शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतिका के पति हरिप्रकाश ने रविवार दोपहर ही पत्नी और बेटी की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मां बेटी की तलाश जारी थी। इसी दौरान शाम 5 बजे हँस नगर की तरफ नर्मदा नदी में लाश तैरने की खबर मिली। पति वहां पहुंचा और पत्नी और बच्ची की पुष्टि की। दोनों का शव नदी से बाहर निकाला गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक