बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने शादी के बाद अपना करियर छोड़ दिया है. इन्हीं में से एक सना खान (Sana Khan) भी हैं. सना ने कुछ सालों पहले अनाउंस किया था कि वो एक्टिंग छोड़ रही हैं. एक समय पर छोटे और बोल्ड कपड़े पहनने वाली सना खान ने आज एक्टिंग बिल्कुल छोड़ दी है. सना खान ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस (Sana Khan Pregnancy Announcement) किया था, ये खबर मिलते ही उनके फैंस बहुत खुश हो गए थे.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सना खान (Sana Khan) को हाल ही में अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Saiyad) के साथ, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पर देखा गया था. जिसके बाद से यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सना खान (Sana Khan) के पति उन्हें खींचते हुए लेकर जा रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस ने सना के पति को टारगेट किया है और उन्हें काफी ट्रोल भी किया है. जिसके बाद अब सना खान ने सफाई दी है. Read More – अगर आप भी फेंक देते हैं नींबू निचोड़ कर उसका छिलका, तो इस रेसिपी को Follow कर बनाएं नींबू के छिलके का टेस्टी अचार …

Pregnant Sana Khan को खींचते हुए लेकर जा रहे थे उनके पति?

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सना खान अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Saiyad) के साथ आई थीं. जहां का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है सना खान (Sana Khan) प्रेग्नेंट हैं और उनकी सांस फूल रही है, वो परेशान हो रही हैं. इसके बाद भी उनके पति रुक नहीं रहे हैं और झटके से उन्हें खींचते हुए लेकर जा रहे हैं.

वीडियो देख फैंस ने जताई चिंता, फिर सना ने दी सफाई 

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही फैंस ने सना खान (Sana Khan) के लिए चिंता जताई है और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Saiyad) को ट्रोल भी किया था. तमाम ट्रोलस और बुरे कमेंट्स के बीच, इस वीडियो पर सना खान ने भी कमेंट किया है और सफाई पेश की है. एक्ट्रेस रह चुकीं सना लिखती हैं कि ‘मैंने अभी-अभी ये वीडियो देखा. मैं जानती हूं कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को यह वीडियो बहुत गलत लग रहा है, मुझे भी ये देखने में गलत ही लग रहा है.’ Read More – Stree 2 Release Date : हंसाने और डराने जल्दी आ रही है Stree 2, जानिए कब होगी रिलीज …

सना खान (Sana Khan) ने आगे लिखा कि “मैं बताना चाहूंगी कि हम अपने ड्राइवर को कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे थे और क्योंकि हमें बाहर गर्मी में बहुत देर इंतजार करना पड़ा, मुझे पसीना आने लगा और मैं परेशान होने लगी. मेरे पति चाहते थे कि मैं जल्दी से गाड़ी में बैठ जाऊं और पानी पीकर थोड़ा आराम करूं. मैंने ही अपने पति से कहा था कि जल्दी चलते हैं, क्योंकि मैं पैपराजी को डिस्टर्ब नहीं करना चाह रही थी. आप लोग कुछ ऐसा-वैसा न सोचें, यह मेरी आपसे रिक्वेस्ट है. आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत शुक्रिया; आप सबको मेरा ढेर सारा प्यार!”