पीलीभीत. भाजपा सांसद वरुण गांधी जन संवाद कार्यक्रम में पीलीभीत पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि थाने, पेंशन और आवास के लिए आपको रिश्वत देनी पड़ती है. सरकार में बैठे अफसरों की नाक के नीचे रिश्वतखोरी हो रही है. वो लोग गुलाम हैं जो धर्म के नाम पर वोट देते हैं.
वरुण गांधी ने कहा कि आज जब आप थाने पर या पेंशन और आवास के लिए जाते हैं तो आपको लाभ लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. ये सब एक गुलामी से कम नहीं है. जब चुनाव आता है तो जाति धर्म की भावनाओं में बह कर वोट दे देते हैं. वे आपके जेब पर डाका डाल रहे हैं. आप सबको पूरे इलाके में दो तीन मंजिल मकान का आवास मिला है, बाकी जरूरतमंदों को अब तक नहीं मिला है. सरकार में बैठे अफसरों की नाक के नीचे बिना लक्ष्मी दर्शन के काम नहीं होता है. मैं किसान आंदोलन में बोला था, उस समय कोई नहीं बोला था. तब नेता टिकट के लालच और कमाई के चक्कर में अपने घरों में छिप कर बैठ गए थे.
इसे भी पढ़ें – सारस को लेकर वरुण गांधी बोले- उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए…
वरुण गांधी ने कहा, “मैं हिंदू हूं, मैं वह आदमी नहीं जो टोपी पहने और मजार पर जाए. मैं इस बात को डंके के चोट पर कह रहा हूं कि आज जिस तरीके से एक समाज को डराया जा रहा है, वो देश के लिए ठीक नहीं है. देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू-मुस्लिम मजबूत होगा.’ वरुण गांधी ने आगे कहा कि, ‘मैं किसी अतीक क्रिमनल की बात नहीं कर रहा हूं.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक