प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को तीन शूटरों ने शनिवार की रात मौत के घाट उतार दिया. मौत से पहले अतीक अहमद के भाई अशरफ ने खत लिखा था. वहीं अतीक अहमद के वकील ने मीडिया से बातचीत में बंद लिफाफा को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री योगी तक यह लिफाफा पहुंचेगा.

बता दें कि शूटआऊट से पहले अतीक अहमद के भाई अशरफ ने पुलिस पर आरोप लगाते हुआ हत्या की आशंका जताई थी. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज में की गई है. पुलिस टीम ने दोनों भाइयों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हत्या का हमला सामने आया. अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की मौत के बाद, इस इलाके को छावनी में बदल दिया गया है.

कहा था दो हफ्तों में होगी हत्या

बता दें कि पहले बरेली में अशरफ ने बताया था कि उसकी हत्या दो हफ्तों में होगी और आज वह सच साबित हो गई है. वास्तव में, 28 मार्च को बरेली जेल में उमेश पाल की अपहरण के मामले में अदालत में पेशी के बाद अशरफ प्रयागराज जेल में पहुंचा था. जैसे ही वह वहां पहुंचा, उन्होंने मीडिया को अपनी मौत की तारीख बता दी थी.

इसे भी पढ़ें – अतीक-अशरफ की हत्या को तेजस्वी यादव ने बताया ‘स्क्रिप्टेड’, कहा- यह कानून और संविधान की मौत

बंद लिफाफा खोलेगा राज

अशरफ ने मीडिया को बताया था कि उनकी हत्या हो जाने पर मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को उनका बंद लिफाफा पहुंचाया जाएगा. वे बता रहे थे कि उस लिफाफे में उस व्यक्ति का नाम होगा, जिसने उन्हें धमकी दी थी.

अशरफ ने कहा था जेल से निकालकर निपटा दिया जाएगा

मीडिया से बातचीत के दौरान अशरफ ने कहा था कि उसको दो हफ्ते बाद जेल से निकालकर निपटा दिया जाएगा. अशरफ का कहना था कि उनको एक बड़े पुलिस अधिकारी ने यह धमकी दी है, “किसी बहाने जेल से निकाला जाएगा और निपटा दिए जाओगे.” हांलाकि अशरफ ने कैमरे के सामने उस अफसर का नाम नहीं बताया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक