जालंधर. जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा आज अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन भरने जा रहे हैं.
सुशील रिंकू के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले जालंधर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मेगा रोड शो किया जा रहा है.. सुशील रिंकू के पक्ष में किए जा रहे रोड शो के दौरान कई और वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रिंकू ’आप‘ लीडरशिप के साथ जाएंगे.
रोड शो के दौरान अपने संबोधन में भगवंत मान ने विरोधियों पर तीखे जुबानी हमले किए. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी से डरती है. उन्होंने कहा कि 10 साल में आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गई है.
सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि पहले माफिया बनाए हुए थे लेकिन अब यही झाड़ू पूरे देश में फिरेगा. उन्होंने कहा कि वह जो भी काम करते हैं वह पक्के इरादे से करते हैं. उन्होंने कहा कि जब मंत्री को होशियारपुर से पकड़ा गया तो उनके घर से नोट गिनने की मशीन बरामद हुई थी.
मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, जिन्हें उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रभारी बनाया गया है और अन्य मंत्री व लीडरशिप रिंकू के साथ आज डी.सी. दफ्तर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही है.
पंजाब में अपनी सरकार के एक साल के कामकाज का जिक्र करते हुए सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बने हुए 13 महीने हो चुके हैं और 13 महीने में पंजाब में 28 हजार से ज्यादा नौकरियां दी जा चुकी हैं. बिजली बोर्ड का सारा पैसा वापस कर दिया गया है और 82 प्रतिशत घरों का बिजली बिल अब जीरो आ रहा है. भर्ती प्रक्रिया के बारे में उन्होंने कहा कि वह पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेंगे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जालंधर के लोगों को पंजाब का मान रखना है और इस बार लुटेरों को भगाना है.