राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 2 दिनों से भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला भागने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. 35 वर्षीय महिला अस्पताल में दो दिन पूर्व आई थी और उसे बुखार और हाथ पांव में दर्द की शिकायत थी.
15 अप्रैल की शाम को उसे डॉक्टर मितेश रावटे ने अस्पताल में भर्ती किया था. आज कोरोना रिपोर्ट आने के बाद महिला को इस बात की जानकारी हुई कि वह कोरोना पॉजिटिव है तो वह बिना किसी को कुछ बताए अस्पताल से भाग गई. उसने अपना सामान अस्पताल में ही छोड़ दिया है.
सूत्रों के अनुसार वह महिला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला के कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही गई तो वह और ज्यादा डर गई और कहीं चली गई. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.
महिला के खिलाफ FIR के निर्देश
सीएमओ डॉक्टर ध्रुव जिला कार्यालय में मीटिंग में गए हुए हैं. उन्होंने फोन पर बताया कि थाने में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिए गए हैं. वहीं महिला को एडमिट करने वाले डॉक्टर मितेश रावटे ने बात करने से मना कर दिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक