आज का पंचाग दिनांक 18.04.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि दोपहर में 01 बजकर 28 मिनट से दिन मंगलवार उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र मध्यरात्रि में 01 बजकर 01 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 13 मिनट से 04 बजकर 48 मिनट तक होगा.
आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – स्वास्थ्य सही रखने के लिए अपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी. अपने आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा. धन के अभी योग नहीं बनेंगे. वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें. उपाय करें तो लाभ होगा – मानसिक शांति हेतु मंत्र जाप करें. हनुमान में चमेली तेल चढ़ायें. मसूर का दान करें.
वृषभ राशि – कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी. कुछ ऐसा भी अवसर आ सकता है जब आपको कुछ निराशा महसूस हो सकता है. अहंकार तथा आत्म-सम्मान को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने दें. शांति के लिए – ऊॅ नमः शिवाय का एक माला जाप करें. चीनी या चावल का दान करें. स्वेत वस्त्र धारण करें.
मिथुन राशि – आपका घर पर ही समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा. पुराने परिणाम में आपके लिए शुभ सूचना होगी. आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा. दोषों को दूर करने के लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा. श्री सूक्य का पाठ करें.
कर्क राशि – आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे. आज आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता. जीवन साथी से मतभेद संभव. कष्टों से बचाव के लिए – मां महामाया के दर्शन करें. कार्यक्षेत्र में एकाग्रता बढायें. गाय को रोटी खिलायें.
सिंह राशि – चोट की आशंका. वाहन रखे रखे बिगडने के कारण तनाव. दोस्तों से आर्थिक और मानसिक सहयोग मिल जायेगा. उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.
कन्या राशि – मन व्यस्थित रह सकता है. निर्णय में भ्रम की स्थिति. एलर्जी से शारीरिक कष्ट. उपाय आजमायें – शनि जाप कर दिन की शुरूआत करें. शंकर की उपासना करें. गरीबो को दान दें.
तुला राशि – संतान पक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. घर पर भी कार्य की अधिकता. अधीरता कष्टकारी हो सकती है. अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
वृश्चिक राशि – बेवजह की जिद आपके लिए परेशानी का सबब. मानसिक अशांति और असुरक्षा की भावना. कार्यक्षेत्र में विवाद हैं. शांति के लिए चंद्रमा के निम्न उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
धनु राशि – मानसिक अस्थिरता. लगातार सर दर्द से परेशानी. नये लोगों से मुलाकात संभव. वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
मकर राशि – सभी का सहयोग मिलेगा. बेवजह का अहंकार ना रखें. स्वास्थ्य में ब्लड प्रेशर की परेशानी. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें – सूर्य के मंत्रों का जाप. सूर्य को जल देकर दिन की शुरूआत करें. गेहू का दान करें.
कुंभ राशि – आज कुकीन का शौक पूरा करेंर्गे. गुस्सा तेजी से आयेगा, नियंत्रण की जरूरत. माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव. उपाय – भगवान दत्तात्रेय का जाप करें. तिल का तेल चढायें.
मीन राशि – गुमी वस्तु घर पर वापस प्राप्ति. आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद. आकस्मिक धन हानि की संभावना. बचने के लिए शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.