जितेंद्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर क्षेत्र का बेटा असम में प्रदेश की अलख जगा रहे हैं. गौरव की बात है कि असम के गुवाहाटी एम्स (AIIMS) के प्रमुख निर्देशक प्रोफेसर डॉ.अशोक पुरानिक अंचल के कौन्दकेरा गांव के निवासी हैं. पुरानिक कौन्दकेरा गांव के रामशरण पुरानिक के सुपुत्र है. इनके बड़े पिता रामसहाय पुरानिक कई वर्षों तक नवापारा कृषि उपज मंडी में सचिव थे.
पुरानिक परिवार की खेती किसानी ग्राम कौन्दकेरा में हैं. अभी माह जनवरी 23 में अशोक पुरानिक सपरिवार अपनी माता के निधन पर कौन्दकेरा आए थे और माताजी के पुरे कार्यक्रम के दौरान 15 दिन कौन्दकेरा में रहे. उस दौरान उन्होंने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया था कि बहुत जल्द आसाम गुवाहटी मे पुर्वोत्तर में स्वास्थ्य सुविधा के उत्कृष्ट उपलब्धी के रूप में एम्स प्रारंभ होने वाला हैं.
पुरानिक की प्रारंभिक शिक्षा कौन्दकेरा में मीडिल की पढ़ाई फिंगेश्वर और हायर सेकेण्डरी नवापारा में पुरी की और आज वे गुवाहटी में शुरू हुए एम्स जैसी उच्चस्तरीय वर्ल्ड क्लास चिकित्सा व्यवस्था के अस्पताल के प्रमुख के रूप में शुभारंभ अवसर पर पूरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहकर प्रधानमंत्री को गुवाहटी एम्स की उपलब्धियों एवं स्ट्रेक्चर से स्वयं परिचय कराया.
प्रधानमंत्री के साथ एम्स शुभारंभ अवसर की तस्वीर साझा करते हुए अशोक पुरानिक ने इस प्रतिनिधि को बताया कि एम्स गुवाहाटी (असम) और पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा के लिए 150 बिस्तरों के साथ तैयार हैं. 189.20 एकड़ क्षेत्र मे विस्तृत इस संस्थान का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. मई 2017 में केन्द्रीय मंत्री मंडल ने 1123 करोड़ रूपए की लागत से गुवाहाटी असम में एम्स की स्थापना को मंजूरी दी थी. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन के बाद एम्स गुवाहाटी पूरी तरह से चालू हो गया. एम्स गुवाहाटी पूर्वोत्तर के लिए वरदान साबित होगा। पुराणिक ने आगे कहा कि एम्स गुवाहाटी अगले तीन वर्षों के भीतर 100 प्रतिशत पूरा हो जाएगा.
गौरतलब है कि एम्स गुवाहाटी ने 2022 से टेलीमेडिसीन के माध्यम से रोगी देखभाल सेवाएं शुरू की थी और स्थानीय निवासियों को सीमित ओपीडी उपलब्ध कराई गई थी. वर्तमान में इसके अधिकांश नैदानिक विभाग कार्यात्मक हैं. एम्स गुवाहाटी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम 2020-21 शेक्षणिक वर्ष से शुरू किया गया था. गुवाहाटी में एम्स में एमबीबीएस छात्रों के पहले बैच ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से जुड़े नरकासुर हिलटॉप में इंस्टीट्यूट ऑफ पेरामेडिकल साइंसेज के अस्थायी परिसर से कक्षाएं शुरू की. 15 मार्च 2022 को शेक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को चांगसारी में स्थायी परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया.
वर्तमान में एम्स गुवाहाटी में 199 एमबीबीएस छात्र, 78 संकाय सदस्य, 125 नर्सिंग अधिकारी और 12 वरिष्ठ नागरिक है. चौथे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार डायग्नोस्टिक एक्सपोजर और क्लिनिकल पोस्टिंग की सुविधा मील सके. इसके लिए मालीगांव रेलवे अस्पताल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. परियोजना स्थल पर निर्माण वर्तमान में 85 प्रतिषत पूर्ण हो चुका हैं. प्रधानमंत्री द्वारा एम्स उद्घाटन के अवसर पर पीआईबी गुवाहाटी उप निदेषक पवनी गुप्ता, डॉ.भेपन बर्मन, डीएमएस, जनरल मेडिसिन विभाग के प्रमुख और डॉ.कौस्तव कुमार बैरागी, डीएमएस, फॉरेंसिक मेडिसीन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रमुख, एम्स गुवाहाटी उपस्थित थे.
वर्तमान में अशोक पुराणिक के बड़े भाई रामकुमार ग्राम कौन्दकेरा में पैतृक जमीन में खेती किसानी करते हैं. 1 माह पूर्व राजिम में 2 नंबर के भाई पवन पुराणिक का निधन हुआ. छोटा भाई अनुज पुराणिक गोबरा-नवपारा नगर पालिका में कार्यरत है तथा सबसे छोटा भाई मूकबधीर राजू पुराणिक महानदी परियोजना अभनपुर में हैं. बहन प्रमिला दीवान उरला रायपुर में रहती है. भरे पूरे परिवार के अशोक पुराणिक एम्स गुवाहाटी में प्रमुख निर्देषक के रूप में इस अंचल का गौरव बढ़ा रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक