रेणु अग्रवाल, धार। धार (Dhar) जिले के सरदारपुर (Sardarpur) में तड़के 3 बजे भीषण हादसा (Road Accident) हो गया। जहां एक कार ट्राले में जा घुसी। इस हादसे में सरदारपुर के 2 और राजगढ़ के 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक सरदारपुर नगर परिषद का पार्षद भी बताया जा रहा है। सूचना पर 108 डायल हंड्रेड, पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। वहीं एसडीओपी राम सिंह मेडा, सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। वहीं ट्राला चालक फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन (Indore-Ahmedabad Fourlane) पर सरदारपुर की भोपावर चौकड़ी पर आज सुबह करीब 3 बजे कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 2760 आगे चल रहे ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 में पीछे से जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेड़ा और टीआई प्रदीप खन्ना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को निकाला।

MP Morning News: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नर्मदापुरम जाएंगे, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, देवास दौरे पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने संभाली कमान, जयस प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग

इस दर्दनाक हादसे में सरदारपुर निवासी वार्ड क्रमांक 7 पार्षद प्रथम पिता गोपाल गर्ग (27) और अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी (27) राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप पिता शंकरलाल राठौड़ (28) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया है। जहां तीनो के शव परीक्षण के बाद परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

Bhopal Road Accident LIVE: रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार परिवार को डंपर ने मारी टक्कर, माता-पिता की मौत, बच्ची का पैर हुआ फ्रैक्चर, चालक मौके से फरार

सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेड़ा ने बताया कि हादसे में 3 लोगो की मौत हुई है। फोरलेन चौकड़ी पर धार की ओर से आ रहे कार ट्राले में पीछे से जा घुसी थी। हादसे के बाद ट्राला चालक फरार है। वाहन को जब्त कर शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus