Rajasthan News: अलवर. अलवर-भिवाड़ी मेगा हाइवे के रिडकोर के टोल प्लाजा पर सोमवार दोपहर हुए विवाद के बाद शाम को दो कारों में पहुंचे बदमाशों ने जमकर तोड़-फोड़ की. टोल केबिन में बैठे कर्मी के चारों तरफ पेट्रोल डाल आग लगा दी गई.
सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी तो भाग गए. पुलिस टोल कर्मी को ही शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई. हैरानी की बात ये कि सरकारी संपत्ति में बेखौफ गुंडागर्दी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ, लेकिन आरोपी राजनेता का करीबी निकलने से देर रात तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ. पुलिस कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कहती रही.
दूसरी तरफ दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के प्रयास होते रहे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिलेगी, तब उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे. तिजारा टोल बूथ पर कंपनी के मैनेजर के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1 बजे टोल पर कार आगे-पीछे करने को लेकर मनदीप यादव निवासी माजरा महानिया की कर्मचारी से कहासुनी हो गई.
उस वक्त विवाद बातचीत से शांत करा दिया. शाम करीब 6 बजे दो कारों में आए 10-12 युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी जानकारी के अनुसार जिस युवक से विवाद हुआ, वह क्षेत्र के प्रमुख राजनेता का नजदीकी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जंगलों को आग से बचाने ये काम करने जा रही सरकार, जनवरी से शुरु होगी पहल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती, देखें तस्वीरें
- ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली : मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की थी मांग, अब इस दिन होगी बहस
- बुधनी हादसे में सहायक यंत्री और उपयंत्री निलंबित: CM डॉ मोहन ने सहायता राशि का किया ऐलान, निर्माणाधीन पुल धंसने से 3 मजदूरों की हुई थी मौत
- क्या पूरा हो पाएगा तेजस्वी यादव का सपना? जदयू नेता ललन सिंह को भी सता रही चिंता