अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रांसजेंडर को आरक्षण (reservation to transgender) मामले में सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस (MP Congress) ट्रांसजेंडर वर्ग को आरक्षण देने के विरोध में उतर गई है। इस संबंध में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (former minister Kamleshwar Patel) ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर को ओबीसी के आरक्षण में जगह देना प्रदेश सरकार का सबसे गलत निर्णय हैं, इसका हम पूरी तरीके से विरोध करते हैं। उनके लिए अलग से कानून बनाना था। आरक्षण देना प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी असफलता है। ये सरकार ओबीसी का भला नहीं चाहती हैं, ओबीसी विरोधी है। ओबीसी को मिले हुए अधिकार को वैसे ही ये लोग लागू नहीं कर रहे हैं और सरकार दूसरे लोगों को डाल रही है। ये पिछड़ा वर्ग का भला नहीं चाहते है।

कांग्रेस की नीति रही है कि लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा की जाए

सरकार के ट्रांसजेंडर के फैसले को लेकर और कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि – कांग्रेस हमेशा से मूल विषयों से ध्यान भटकाने के काम करती है। हमेशा से कांग्रेस की नीति रही है कि इस तरह की बातें की जाए और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा की जाए। सरकार ने ऐसा फैसला लिया है तो कुछ सोच समझ कर ही लिया होगा, लेकिन कांग्रेस को जनता से कोई मतलब नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus