Chhattisgarh News: योगेश ठाकुर. बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में इन दिनों रेत माफियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे है… या यूं कहे कि इस खेल में खनिज विभाग की साठ-गाठ से ये पूरा खेल किया जा रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि जिस विभाग की जिम्मेदारी रेत माफियों पर कार्रवाई करने की है उन्हें ये पता भी नहीं कि बेमेतरा के मऊ में अवैध खनन हो रही है.. इसके बाद जब राजस्व विभाग ने खनिज विभाग को जानकारी दी, तो विभाग ने कागजों में न जाने क्या कार्रवाई की… लेकिन इस बीच वहां अवैध खनन चलते रहा. हैरानी की बात ये है कि इस मामले में एसडीएम ने कार्रवाई भी कर दी और वहां से 620 ट्रॉली यानी लगभग 1860 घनमीटर रेत जब्त की गई है, इसके अलावा वहां ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भर रहे 6 गाड़ियों समेत अन्य को भी जब्त किया गया है.

इस कार्रवाई के संबंध में सहायक खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर का कहना है कि इसकी शिकायत आई थी और जांच के बाद उन्होंने रिपोर्ट सौंप दी है. लेकिन वहां से रिपोर्ट अभी नहीं आई है… (कहां से रिपोर्ट नहीं आई है, ये उन्होंने स्पष्ट नहीं किया). उनसे ये भी पूछा गया कि जब अवैध खनन होने की जानकारी राजस्व विभाग से मिली तो खनिज विभाग ने कार्रवाई छोड़ कागजों पर कार्रवाई करने का फैसला क्यों किया, तो इसका कोई जवाब उन्होंने नहीं दिया.

ये पूरी कार्रवाई बेमेतरा के ग्राम मऊ में एसडीएम सुरूचि सिंह (आईएएस) द्वारा की गई है, जिसमें 2 जेसीबी भी मौके से जब्त किया गया है. हालांकि इस मामले में खनिज विभाग के साथ-साथ राजनीतिक संरक्षण की भी बात सामने आ रही है.

देखें वीडियो कार्रवाई के संबंध में क्या कह रही एसडीएम सुरूचि सिंह